जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के सोनभद्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से रेप के केस में दोषी करार दिए गए हैं। ऐसे में उनको 25 साल की जेल और 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया। इस पूरे मामले की सुनवाई सोनभद्र जिले के विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) एहसानुल्लाह खां की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। इस पर सुनवाई 12 दिसंबर को सुनवाई पूरी हो गई थी और फिर रेप केस में रामदुलार गोंड को दोषी करार दिया था। अब इस पर सजा 15 दिसंबर को सुनाई गई।