जुबिली स्पेशल डेस्क
तमाम कयासों के बीच आखिरकार राजस्थान के नये सीएम का ऐलान बीजेपी ने आज कर दिया। लंबी बातचीत के बाद भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाने का ऐलान कर दिया गया है।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बातचीत कर उनकी राय जानी थी, इसके अलावा पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लंबी बातचीत की और फिर भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी है।