जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ दौरे का आज दूसरा दिन है। वह आज लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी. वहीं, सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर देश के रक्षामंत्री स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आदि ने उनका स्वागत किया था।
सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक चिकित्सा संस्थान के कार्यक्रम में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बनारस की सुबह और अवध की शाम बहुत मशहूर है. वह दोनों जगह पहुंची।
बता दें कि लखनऊ पहुंचने से पूर्व राष्ट्रपति बनारस में काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने 16 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिए थे। इसके बाद वह लखनऊ पहुंची थीं। जहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह राजभवन पहुंचीं थीं।
वहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया था। आज वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। आज भी लखनऊ में कई रूटों पर डायवर्जन रहेगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए लखनऊ में कड़ी चौकसी है. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।
डायवर्जन
राष्ट्रपति के आगमन पर सोमवार और मंगलवार को शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन सुबह 10 से लागू रहेगा। इस दौरान सामान्य वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी रविवार शाम डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय से दी गई।
छोटे वाहनों का डायवर्जन :
इधर से नहीं जा सकेंगे अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से अमौसी वीआइपी गेट की ओर कानपुर रोड से आने वाले वाहन शहीद पथ पर नहीं जाएंगे। रायबरेली रोड, तेलीबाग चौराहा से शहीद पथ की ओर सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन शहीद पथ को इधर से जा सकेंगे।अमौसी एयरपोर्ट बैरियर तिराहे से दाहिने इंटरनेशनल, डोमेस्टिक होकर पुरानी चुंगी तिराहा से पिकेडली, बाराबिरवा के रास्ते। मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से होकर अर्जुनगंज बाजार, कैंट होते के रास्ते।
अयोध्या रोड, गोमतीनगर की ट्रैफिक व्यवस्था
पिकप पुल तिराहा से आने वाले वाहन विजयीपुर अंडरपास के रास्ते कठौता चौराहा नहीं जा सकेंगे, यह वाहन पालीटेक्निक चौराहे के रास्ते जाएंगे। चिनहट तिराहे से आने वाले वाहन, कठौता चौराहा को नहीं जाएंगे। यह वाहन चिनहट तिराहे से सीधे जा सकेंगे।
कमता तिराहे से शहीद पथ को वाहन नहीं जाएंगे। यह न्यू हाईकोर्ट मोड़ से पालीटेक्निक चौराहे के रास्ते जाएंगे।
हनीमैन चौराहा से तख्वा तिराहे को वाहन नहीं जा सकेंगे। यह हुसड़िया चौराहे से सहारा हास्पिटल तिराहे के रास्ते जाएंगे। राजभवन के आस पास की व्यवस्था
बंदरिया बाग चौराहे से वाहन राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन गोल्फ क्लब चौराहे से लालबत्ती चौराहे के रास्ते जाएंगे।डीएसओ चौराहे से वाहन राजभवन की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन पार्क रोड, सिसेंडी तिराहा होकर जाएंगे।
ये भी पढ़ें-ओवैसी ने ऐसा क्यों कहा, ‘…अब बीजेपी को कोई रोक नहीं सकेगा
सिटी और रोडवेज बसों के लिए
शहीद पथ पर रोडवेज और सिटी बसों का आवागमन बंद रहेगा। बसों का आवागमन बाराबिरवा के रास्ते होगा।
कमता से शहीद पथ बसें नहीं जा सकेंगी। यह विजयीपुर अंडरपास, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, समतामूलक के रास्ते जाएंगी।
हनीमैन चौराहा से तख्वा तिराहे की तरफ रोडवेज व सिटी बसें नहीं जाएंगी। यह बसें हुसेड़िया चौराहे के रास्ते जाएंगी।
हजरतगंज चौराहे से आने वाली रोडवेज व सिटी बसों का आवागमन डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर प्रतिबंधित रहेगा।