जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल के अगला सीजन भारत में या फिर विदेश में खेला जायेगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने कमर कस ली है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) केअगले सीजन के लिए नीलामी में शामिल होने वाली खिलाडिय़ों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगी। इसको लेकर बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है। उधर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी के लिए 333 खिलाडिय़ों की लिस्ट जारी कर दी है जिनकी नीलामी होगी।
इस बार आईपीएल इतिहास में पहली बार नीलामी देश में नहीं बल्कि विदेश में होने जा रही है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार नीलामी का समय भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा।
नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाडिय़ों में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं। इसमें यूपी के 10 खिलाड़ी शामिल है जिनके मालामाल होने की पूरी संभावना है।
आईपीएल के 16 सीजन हो चुके हैं। अभी तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच-पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। केकेआर ने दो बार, राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
यूपी के इन खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा
इस नीलामी में यूपी के शिवम मावी, समीर रिजवी, यश दयाल,कार्तिक त्यागी,शिवा सिंह, स्वास्तिक चिकारा, सौरभ कुमार,अटल राय,जसमेर धनखड़,शिवम शर्मा के नाम शामिल है।
यूपी के खिलाड़ी
1 शिवम मावी (गेंदबाज)- बेस प्राइस: 50 लाख है।
2 समीर रिजवी(गेंदबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
3 यश दयाल-बेस प्राइस: 20 लाख है।1
4 कार्तिक त्यागी(गेंदबाज)-बेस प्राइस:20 लाख है।
5 शिवा सिंह(गेंदबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है
6 स्वास्तिक चिकारा(बल्लेबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
7 सौरभ कुमार (ऑलराउंडर)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
8 अटल राय(ऑलराउंडर)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
9 जसमेर धनखड़(गेंदबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
10 शिवम शर्मा(गेंदबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
गुजरात टीम के पर्स में बचे सबसे ज्यादा पैसे
बता दें कि अब गुजरात टाइटन्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. जबकि उसे अब 8 प्लेयर्स ही खरीदने हैं. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम को अब 6 खिलाड़ी और खरीदने हैं.
टीम मौजूदा खिलाड़ी पर्स में बचे रुपये कितने प्लेयर खरीद सकते हैं
गुजरात टाइटन्स (GT) 17 38.15 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 19 34 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 13 32.7 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 31.4 करोड़
पंजाब किंग्स (PBKS) 17 29.1 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 16 28.95 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 19 23.25 करोड़
मुंबई इंडियंस (MI) 17 17.75 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (RR) 17 14.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 19 13.15 करोड़
IPL 2024 ऑक्शन के लिए टीमों के पास बचे हुए स्लॉट
चेन्नई सुपर किंग्स- 6 स्लॉट
दिल्ली कैपिटल्स- 9 स्लॉट
गुजरात टाइटंस- 8 स्लॉट
केकेआर- 12 स्लॉट
लखनऊ सुपर जायंट्स- 6 स्लॉट
मुंबई इंडियंस- 8 स्लॉट
पंजाब किंग्स- 8 स्लॉट
आरसीबी- 6 स्लॉट
राजस्थान रॉयल्स- 8 स्लॉट
सनराइजर्स हैदराबाद- 6 स्लॉट