जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह इस वक्त अपनी बल्लेबाजी की वजह से लगातार सुर्खियों में है। आईपीएल में उनकी दमदार बल्लेबाजी सबने देखी और अब वो वनडे और टी-20 में अपना दम-खम दिखा रहे हैं।
जब उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी तो वन डे टीम में उनको जगह दी गई है। पिछले दिनों रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई सीरीज से अपनी अलग पहचान बनायी है। रिंकू सिंह ने पांच मैचों की चार पारियों में नाबाद रहते हुए 52.50 के औसत से 105 रन बनाए।
इसका नतीजा ये हुआ कि उनका औसत अब 60.00 तक जा पहुंचा है। ऐसे में आईपीएल में उनकी डिमांड ज्यादा देखने को मिल रही है लेकिन रिंकू सिंह ने अपने फैसले से सबको चौंका डाला है। रिंकू हार्दिक पांड्या की तर्ज पर केकेआर के सामने फ्रेंचाइजी बदलने की इच्छा जाहिर कर सकते थे। या वह किसी दूसरी और फ्रेंचाइजी से भी बात कर सकते थे।
इतना ही नहीं अगर इसके बावजूद बात नहीं बनती तो वो सीधे तौर पर नीलामी में उतर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है।
अगर वो नीलामी में उतरते तो आसानी से करोड़ो रुपये मिल जाते हैं। केकेआर ने उन्हें इस साल रिटेन किया है। और केकेआर रिंकू सिंह को एक साल के लिए 55 लाख रुपये चुकाता है। अब कहां 55 लाख सालाना और कहां आठ-नौ करोड़ रुपये। ऐसे में अगर देखा जाए अगर वो नीलामी में उतरते तो आज की डेट में रिंकू के प्राइस कम से कम आठ-नौ करोड़ रुपये बढ़ जाते लेकिन इसके बावजूद केकेआर से रिंकू सिंह अब भी जुड़े हुए है।
रिंकू सिंह का आईपीएल करियर
रिंकू सिंह ने आईपीएल में अभी तक 31 मैच खेले हैं
इस दौरान उन्होंने 36.25 की औसत से 725 रन बनाए हैं
रिंकू सिंह पर एक नजर
12 अक्टूबर 1997 को यूपी के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह का क्रिकेट सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। रिंकू सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उनका परिवार बहुत गरीब है। दरअसल उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे। इस वजह से उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।
हालांकि इसके बावजूद रिंकू सिंह ने हार नहीं मानी थी और जूझते हुए एक बेहद शानदार क्रिकेटर की तौर पर अपनी पहचान बनायी है।
रिंकू के जीवन को बदलने में तीन लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा। उनके सभी भाई उनका साथ देते थे। इसी बीच वह दो बार अंडर-16 ट्रायल के पहले राउंड में बाहर हो गए।
ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में अलीगढ़ के मोहम्मद ज़ीशान उनकी मदद के लिए आगे आए। इसके बाद रिंकू सिंह को शुरुआती दिनों में अलीगढ़ के ही मसूद अमीन से कोचिंग मिलने लगी।
ऐसे रहा है क्रिकेट का सफर
रिंकू ने 2014 में यूपी की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी। पंजाब के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। अब तक 40 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 2875 रन बनाए हैं। उनका 59.89 का औसत भी बेहद शानदार रहा है।
रिंकू ने अब तक 50 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 53 के एवरेज से 1749 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और 16 अर्धशतक लगाये है।
वहीं अगर आईपीएल करियर की बात करे तो आईपीएल 2017 रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था। साल 2018 के सीजन से रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2022 की नीलामी में रिंकू सिंह को केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था।