जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। कभी एनडीए का अहम हिस्सा रहे नीतीश कुमार अब लालू के साथ बिहार में अपनी सरकार चला रहे हैं लेकिन अब एनडीए से नाता तोडऩे के करीब 15 महीने बाद गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है। दोनों की मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इतना ही नहीं इस फोटो की वजह से एक बार फिर बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल पैदा हो गई है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों दोनों की मुलाकात हुई है।
दरअसल पटना में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। इसकी अगुआई अमित शाह ने की जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपाध्यक्ष हैं। बैठक शुरू होते ही नीतीश कुमार ने शाह को गुलदस्ता, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस बैठक में अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और अमित शाह की तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं पिछले काफ समय से बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग कर रहे हैं नीतीश कुमार एक बार फिर विशेष राज्य का दर्जा समेत गंगा नदी में गाद की समस्याओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के सामने इस मुद्दे को एक बार फिर उठा सकते हैं और इसके बारे में वो अमित शाह से विशेष रूप से बातचीत कर सकते हैं।
जेडीयू ने अगस्त 2022 में बीजेपी का साथ छोडक़र महागठबंधन के साथ सरकार बना ली थी। इसके बाद ये पहला मौका है जब दोनों को एक मंच पर एक साथ देखा गया है। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड शामिल है।