जुबिली स्पेशल डेस्क
तमाम कयासों के बीच आखिरकार छत्तीसगढ़ के नये सीएम का ऐलान रविवार को कर दिया गया है। इसके साथ कांग्रेस को हराकर सत्ता में लौट रही है बीजेपी ने आज सीएम पद को लेकर तमाम सस्पेंस खत्म कर दिया है और बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सीएम पद पर नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाने का फैसला किया गया है।
इसके साथ ही बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपने का फैसला किया है। विधायक दल की बैठक में उनके नाम को आगे किया गया था और बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है और फिर उनके नाम पर सबने हामी भरी है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ में आज सीएम के नाम को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। रायपुर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक जारी है। भाजपा के पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम की रायपुर में नव निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक चल रही है।