जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। डबल्यूपीएल यानी महिला आईपीएल की शुरुआत बीसीसीआई ने 2023 में की थी। अब अगले साल यानी साल 2024 में वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। इसकी तैयारी अब अंतिम चरण में है। नीलामी की तैयारी है और आज यानी 09 दिसंबर को मुंबई में ऑक्शन होना है।
नीलामी में कुल 165 महिला खिलाडिय़ों पर बोली लगेगी, जिसमें सिर्फ 30 खिलाडिय़ों को ही खरादी जाएगा। इस नीलाम में यूपी के कई खिलाड़ी शामिल है। यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार आरुषि गोयल(बल्लेबाज ) ,निशु चौधरी(ऑलराउंडर ),रेखा सिंह(गेंदबाज),सोनम यादव(गेंदबाज),शिप्रा गिरी (विकेटकीपर),मुस्कान मलिक (विकेटकीपर),फ़लक नाज़(ऑलराउंडर ) को नीलामी की सूची में शामिल है।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट की पांच टीमों के पास कुल 30 स्लॉट ही खाली हैं, जिसमें सबसे ज़्यादा 10 स्लॉट गुजरात जायंट्स के पास हैं। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 7 स्लॉट की, डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस के पास 5 स्लॉट की, यूपी वॉरियर्स के पास 5 स्लॉट की और पिछले सीजऩ रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स के पास 3 स्लॉट की जगह खाली हैं।