जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय किसान यूनियन (भाकयू) के चर्चित नेता राकेश टिकैत ने मोदी, शाह और योगी का ेलेकर बड़ा दावा किया है। उनके दावे पर गौर करे तो उनके अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के बाद मोदी राष्ट्रपति बन जाएंगे जबकि अमित शाह पीएम होंगे औ वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री के तौर पर काम करते नजर आयेंगे।
भारतीय किसान यूनियन (भाकयू) के चर्चित नेता राकेश टिकैत यही नहीं रूके, उन्होंने आगे यहां तक कहा कि साल 2024 में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है और मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक हो गया है।
पूरा विपक्ष मजबूती के साथ चुनाव लडऩे का दावा कर रही है। उसने इंडिया नाम गठबंधन बनाया है और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा कर रहा है लेकिन राकेश टिकैत को अब भी लगता है कि 2024 में मोदी सरकार वापस लौट रही है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा किबीजेपी ही लौटेगी।
शुरुआत में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे लेकिन बीच में वह छोडक़र राष्ट्रपति बन जाएंगे। उनकी जगह अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे। योगी आदित्यनाथ गृहमंत्री बनेंगे।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में निजी अस्पतालों के खिलाफ सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान का आमरण अनशन पिछले 6 दिनों से जारी है। इसी अनशन में खास तौर राकेश टिकैत पहुंचे थे और उन्होंने इस दौरान अपना पूरा समर्थन दिया है। राकेश टिकैत ने अतुल प्रधान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने सही मुद्दे को उठाया है और उन्होंने कहा कि अब अनशन का जमाना नहीं है बल्कि लड़ाई लडऩी होगी।