लखनऊ। मीडिया से जुड़े लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य के साथ ‘मीडिया ओलंपिक’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत शनिवार 9 दिसंबर 2023 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। दो दिवसीय इस आयोजन में मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
इस बारे में आयोजन सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह बताते है कि मीडिया ओलंपिक में में मीडिया के किसी भी माध्यम से जुड़े लोग और उनके परिवार के सदस्य हिस्सा ले सकते हैं। इसमें किसी भी आयु वर्ग में प्रतिभााग किया जा सकता है। इसके विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया ओलंपिक में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, फुटबॉल शूट आउट और रस्साकसी की स्पर्धाओं का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष मीडिया ओलंपिक का आयोजन इसलिए किया जा रहा है कि मीडिया कर्मियों के परिवारों की प्रतिभाओं को विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जा सके। मीडिया ओलंपिक का रंगारंग उद्घाटन 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9415650340 पर संपर्क कर सकते हैं।