लखनऊ। डा.भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी हॉकी मैच में भीमराव अंबेडकर इलेवन व महात्मा गांधी इलेवन 2-2 से ड्रा रहा।
भीमराव अंबेडकर इलेवन से प्रद्युम्न ने 14वें व 37 मिनट में गोल किए। महात्मा गांधी इलेवन से अजीत ने 25वें और दानिश ने 42वें मिनट में गोल दागे। इस अवसर पर स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अजय कुमार सेठी व ओलंपियन सैयद अली भी मौजूद रहे।