‘बिग बॉस’ के घर में कंटेस्टेंट्स का तिकड़म और उनकी चाल खूब नजर आती है। विक्की गेम में शुरु से ही चाल-चलते नजर आ रहे हैं. ऐसे में विक्की खुद पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट होने से सुरक्षित हो चुके हैं। लेकिन इसी के साथ घर में एक और शातिर चाल चली गई है और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये किसी और ने नहीं बल्कि विक्की जैन ने वाइफ अंकिता लोखंडे के खिलाफ चली है। जान लीजिए, घर में कौन कैसी शातिर चाल चलने वाला है।
बिग बॉस कहते हैं, ‘मकानों के खुलने का समय आ गया है तो आइए अंकिता जी थेरेपी रूम में आइए।’ दरअसल ‘बिग बॉस’अंकिता के सामने ये चॉइस देते हैं कि वो नील को बचाना चाहती हैं तो उन्हें दिल वाले मकान में जाना होगा और इसके बदले विक्की को वो पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर सकती हैं। ‘बिग बॉस’ ने अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाया और उन्हें दिल के रूम में कॉन्टिन्यू करने का ऑफर भी दिया।
अंकिता के सामने दिया नील को बचाने का ऑफर
‘बिग बॉस’ अंकिता से कहते हैं कि अगर वो ‘दिल’ का नहीं तो किस कमरे में रहना पसंद करेंगी? वह कहती हैं मैं दिमाग वाले कमरे में जरूर जाना चाहूंगी। फिर बिग बॉस कहते हैं कि दिल वाला मकान आपका हो सकता है लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपको नील पर लाइफटाइम लगे नॉमिनेशन से उन्हें बचाना होगा और उनकी जगह उन्हें विक्की जैन को हमेशा के लिए नॉमिनेट करना होगा।
अंकिता ने नॉमिनेट करने से किया इनकार
इसपर अंकिता ने साफ कहा- मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। इसके बाद सेम ऐसा ही ऑफर विक्की जैन को भी बिग बॉस देते हैं और कहते हैं कि वो नील की जगह अंकिता को नॉमिनेट कर सकते हैं पूरे सीजन के लिए।
विक्की ने कर दिया अंकिता को नॉमिनेट
इसके बाद ‘बिग बॉस’ लिविंग रूम में बैठे सभी लोगों से कहते हैं- अंकिता, मैंने थेरेपी रूम में जो ऑफर आपको दिया था वही विक्की भैया को भी दिया और जानती हैं क्या हुआ? दरअसल विक्की ने बिग बॉस का ये ऑफर स्वीकार कर लिया जिसे सुनकर अंकिता रुआंसी हो जाती है। वहीं विक्की अपनी बात खुलकर कहते हैं कि बोल दिया यार, ये मेरे अंदर था, मैं अपनी फीलिंग्स छिपाना नहीं चाहता।
ये भी पढ़ें-‘बिग बॉस 17’ में मन्नारा और मुनव्वर फारूकी बीच आई दरार, मचा तगड़ा बवाल
अंकिता कहती हैं, ‘पर विक्की, तेरे लिए मैं समझती हूं तेरी फीलिंग।’ विक्की फिर कहने लगते हैं- तो ये समझने के बाद अरे अरे क्यों आ रहा है। अंकिता कहती हैं- आप मुझे भी गेम की तरह यूज कर रहे हो क्या? इसके बावजूद अंकिता उन्हें समझाने जाती हैं तो विक्की कहते हैं- मुझे बात ही नहीं करनी। अंकिता फिर कहती हैं- मैं आप ही के लिए वहां लड़ती हूं तो विक्की कहते हैं- मत लड़िए आप मेरे लिए, मत लड़ा करिए उनसे मेरे लिए। लोग विक्की के इस ऐटिट्यूड से काफी हैरान हैं और जमकर उनकी आलोचना करते दिख रहे हैं।