जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव खत्म हो गया है। बीजेपी ने इस चुनाव को जीतने के लिए कई अनुभवी सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था और कई नेताओं ने बीजेपी को निराश नहीं किया और शानदार जीत दर्ज की है।
उनमें नरेंद्र सिंह तोमर, राजवर्धन सिंह राठौर और प्रह्लाद पटेल जैसे बड़े नेता शामिल है जो सांसद रहकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश के बाद विधान सभा का चुनाव लड़ा और बड़ी जीत दर्ज की है।
ऐसे में इन सांसदों ने अब बुधवार को संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी के इन नेताओं ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने वालों में किरोड़ी लाल मीणा, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राजवर्धन सिंह राठौर, दीया कुमारी, रीति पाठक और अरुण साव, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह के शामिल है। इन सांसदों ने बुधवार को ओम बिरला से हुई मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा है।
इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। हालांकि बाबा बालकनाथ ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो अभी बतौर सांसद बने रहेंगे। इससे एक बात भी साफ होती है कि राजस्थान के सीएम की दौड़ में उनका नाम अब पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी तरफ किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
इस्तीफा देने वालों सांसदों की लिस्ट
नरेंद्र सिंह तोमर
प्रह्लाद सिंह पटेल
राकेश सिंह
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
दीया कुमारी
उदय प्रताप सिंह
किरोड़ी लाल मीणा
रिती पाठक
अरुण साव
गोमती साईइन लोगों ने यहां से दर्ज की जीत
प्रह्लाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम, नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, उदय प्रताप सिंह गाडरवारा, रिती पाठक सीधी सीट से चुनाव में जीत हासिल किए. वहीं, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोटवाड़ा,किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर से और दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट से जीत हासिल की है.