जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बन रही है। यहां पर कांग्रेस को निराश हाथ लगी है और राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसके हाथ से सत्ता चली गई है।
उधर बीजेपी में सीएम पोस्ट को लेकर घमासान तेज हो गया है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह का दावा मजबूत लग रहा है लेकिन माना जा रहा है कि बीजपी यहां पर नये चेहरे को सामने ला सकती है। इसी छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और राजस्थान में वसुंधरा को सीएम के तौर पर जिम्मेदारी मिलती है या नहीं ये एक बड़ा सवाल है। इसको लेकर बीजेपी का आलाकमान भी एक्टिव हो गया है। हालांकि तीनों जगह पर विधायकों को पहली पसंद शिवराज, वसुंधरा और रमन सिंह बने हुए है लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं को लेकर आम राय नहीं है।
छत्तीसगढ़ मेें कौन दावेदार
बात अगर छत्तीसगढ़ की जाये तो रमन सिंह का दावा काफी मजबूत है क्योंकि वो अनुभवी नेता होने के साथ-साथ तीन बार सीएम के तौर पर काम कर चुके हैं।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, सरोज पांडे, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी को लेकर बीजेपी कोई फैसला ले सकती है। छत्तीसगढ़ में अच्छी बात ये हैं कि अभी वहां किसी तरह की गोलबंदी नहीं दिख रही है। रमन सिंह ने साफ कर दिया है कि विधायक दल की बैठक में तय होगा अगला सीएम।
मध्य प्रदेश में शिवराज या फिर कोई और
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है और वहां पर शिवराज को सीएम बनाये जायेगा या नहीं ये अभी तय नहीं है। शिवराज के साथ-साथ प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सीएम की दौड़ में बने हुए है। मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान के कामकाज को अच्छा माना जा रहा है और जनता के उनके चेहरे पर बीजेपी को वोट दिया है लेकिन अब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को तय करना है।
राजस्थान में कोई नया चेहरा हो सकता है सीएम
वसुंधरा राजे राजस्थान में सीएम रेस में सबसे आगे मानी जा रही है लेकिन कुछ नये चेहरों पर बीजेपी दाव लगा सकती है। राजस्थान में वसुंधरा के अलावा सांसद दिया कुमारी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ के नाम भी सीएम के तौर पर चर्चा में आ गए है।