जुबिली न्यूज डेस्क
‘एनिमल’ लगातार तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गरजती नजर आई। रणबीर कपूर , अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने रविवार को यानी तीसरे दिन सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा दिया है। ‘एनिमल’ ने बॉलीवुड के कई रेकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले हैं। इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म ‘जवान’ से बस 4 करोड़ ही पीछे रह गई है। बस थोड़े से आंकड़ों के लिए ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक सबसे बम्पर कमाई करने वाली फिल्म बनने से चूक गई है।
इस साल बॉक्स ऑफिस सबसे पहले शाहरुख की ‘पठान’ ने, फिर सनी देओल की ‘गदर 2’ ने, फिर शाहरुख की ‘जवान’ और सलमान की ‘टाइगर 3’ ने बम्पर कमाई की है। लंबे समय के सूखेपन के बाद इन बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जो कहर गिराया है उसने न जाने कितने रेकॉर्ड्स तोड़े, जिसमें साउथ की भी कई फिल्में हवा हो गई।
अब साल जाते-जाते रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ‘एनिमल’ ने गरजना शुरू कर दिया है और ऐसा बवाल मचा डाला है जो शायद पहले किसी ने सोचा भी न हो। दरअसल फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित दिखे और उसका रिजल्ट बॉक्स ऑफिस पर भी खूब दिख रहा हैृ। फिल्म ने शानदार ओपनिंग तो की है, अब तीसरे दिन रविवार को इसने छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली है।
‘एनिमल’ ने रविवार को अब तक की सबसे अधिक कमाई की
‘एनिमल’ ने रविवार को अब तक की सबसे अधिक कमाई की है। इस फिल्म ने तीसरे बॉक्स ऑफिस पर 71.46 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो जबरदस्त है। रणबीर की इस फिल्म ने 63.8 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी और दूसरे दिन इसकी कमाई में और अधिक उछाल आया।
फिल्म ने शनिवार को 66.27 करोड़ रुपये की कमाई की और तीसरे दिन तो बस कमाल ही कर दिया। इसी के साथ ‘एनिमल’ रविवार को सबसे बम्पर कमाई करने वाली बॉलीवुड की दूसरी बड़ी फिल्म बन चुकी है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 201.53 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
ये भी पढ़ें-तीन राज्यों में बीजेपी की जीत, अब ‘इंडिया’ गठबंधन का क्या होगा
सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी शाम के शोज़ में
रविवार को तीसरे दिन सिनेमाघरों में 79.05% नजर आई और सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी शाम के शोज़ में दिखे जिसमें 86.42% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। इसके अलावा सुबह के शोज़ में 65.53%, दोपहर के शोज़ में 84.58% और रात के शोज़ में 86.42% की ऑक्यूपेंसी दिखी।’एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड किया 300 करोड़ा का आंकड़ा पार
फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने तीन दिनों में 356 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। ‘एनिमल’ ने दो दिनों में 236.00 करोड़ की कमाई की थी वहीं अब तीन दिनों में ग्रॉस कलेक्शन 240.50 कर लिया है।