Tuesday - 29 October 2024 - 6:18 PM

50 से ज्यादा कफ सिरप क्वालिटी टेस्ट में फेल, WHO ने कही थी ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क

सर्दी के इस मौसम पर खांसी और जुकाम से तकरीबन हर घर परेशान है। ऐसे में कफ सिरप पीना आम बात है। ज्यादातर सभी लोग कफ सिरप का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी खांसी के दौरान कफ सिरप का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपको चिंता में डाल सकती है।

कफ सिरप को लेकर लगातार खबरें सामने आती रही हैं। पिछले साल उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से 19 बच्चों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह कफ सिरप नोएडा की एक कंपनी ने बनाई थी। अब कफ सिरप को लेकर एक नई खबर सामने आई है।

दरअसल देश में कफ सिरप बनाने वाली 50 से ज्यादा कंपनियां क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। ग्लोबल लेवल पर 141 बच्चों की मौत के लिए भारत निर्मित कफ सिरप को जोड़ने वाली रिपोर्ट्स के बाद कई राज्यों में किए गए लैब परीक्षणों का हवाला देते हुए एक सरकारी रिपोर्ट में ये बात कही गई है।

क्या कहती है रिपोर्ट

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर तक जारी की गई 2,104 परीक्षण रिपोर्ट्स में से 54 कंपनियों की 128 यानी 6% रिपोर्ट मानक गुणवत्ता (एनएसक्यू) की नहीं थीं। उदाहरण के लिए, खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला गुजरात ने अक्टूबर तक 385 नमूनों का विश्लेषण किया, जिनमें से 20 निर्माताओं में से 51 नमूने मानक गुणवत्ता के नहीं पाए गए।

ये भी पढ़ें-क्या यूपी के बाहर सपा और बसपा का खेल खत्म!

इसी तरह, सेंट्रल ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटरी (सीडीटीएल) मुंबई ने 523 नमूनों का विश्लेषण किया, जिनमें से 10 फर्मों के 18 नमूने गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे। क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (आरडीटीएल) चंडीगढ़ ने 284 परीक्षण रिपोर्ट जारी कीं, और 10 फर्मों के 23 नमूने एनएसक्यू थे। भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) गाजियाबाद ने 502 रिपोर्ट जारी कीं, जिनमें से नौ फर्मों में से 29 गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहीं।

WHO ने कही थी ये बात

पिछले साल अक्टूबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा था कि गांबिया में करीब 70 बच्चों की मौत का संबंध भारतीय निर्माता द्वारा बनाई गई खांसी और सर्दी की सिरप से हो सकता है। इसके बाद से भारत निर्मित कफ सिरप सवालों के घेरे में आ गए हैं। इस साल मई में, भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने राज्य औषधि नियंत्रकों से कहा था कि वे अपने राज्य के स्वामित्व वाली एनएबीएल-मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं को निर्यात उद्देश्य के लिए कफ सिरप के निर्माताओं से प्राप्त नमूनों का सर्वोच्च प्राथमिकता और मुद्दे पर विश्लेषण करने के निर्देश दें।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com