जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लॉ एन ऑर्डर को खुलेआम चुनौती दी जा रही है। दरअसल दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है।
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि युवती को ऑटो में खींचकर पहले उसका अपहरण किया गया और उसके बाद उसे एक बेहद सुनसान इलाके में ले जाकर गैंगरेप किया गया है।
घटना के प्रकाश में आने के बाद एक बार फिर यूपी में लॉ एन ऑर्डर पर सवाल उठ रहा है। बताया जा रहा है कि ये घटना 30 नवंबर की शाम को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की है।
मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि पीडि़त युवती जब स्कूटी सीख रही थी तब उसके साथ ये सब हुआ। उस दौरान मौके पर उसकी सहेली और सहेली का बॉयफ्रेंड भी मौजूद था और दोनों ने इस घटना पर आरोपियों का विरोध किया लेकिन आरोपियों ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें भी बंधक बना लिया।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने फौरन केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई और कुछ सुराग मिलने के बाद अपनी जांच को और तेज कर रही है।
वहीं पीडि़ता ने इस बारे में पुलिस को बताया है कि उसके तीन लोगों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है।गैंगरेप की इस वारदात के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना पहले भी होती रही है। हालांकि सरकार लगातार इसे रोकने के लिए कोशिश कर रही है लेकिन हाल के दिनों अपराधियों के एक बार फिर हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं। इस तरह की घटना से यूपी पुलिस पर सवाल उठते हैं।