लखनऊ। हाल ही में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता के उत्तर प्रदेश के पदक विजेता व स्कूल नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश के चयनितों को नोएडा विधायक पंकज सिंह ने अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। विधायक पंकज सिंह ने अपने आर्शीवचन में सभी खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
इसी के साथ कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, महासचिव क्योशी जसपाल सिंह, वर्ल्ड मॉडर्न शोतो कराटे फेडरेशन ऑफ़ यूपी के महासचिव शिहान संतोष कुमार जयसवाल और कराटे एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के सचिव शिहान कृष्णावतार ने भी पदक विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह में कोच सेंसेई धीरज कुमार, सेंसेई वीरू रसाली, हितेश बत्रा व आकाश सोनकर भी मौजूद थे। बताते चले कि राष्ट्रीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता आगामी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गत 18 से 19 नवंबर 2023 तक हुई थी।
उत्तर प्रदेश के पदक विजेताओं के नाम
स्वर्ण पदक : अरहम ख़ान, अल्तमस ख़ान, अमृतांशु सिंह, वैभव सिंह, भुवनेंद्र प्रताप सिंह
रजत पदक : श्रेष्ठ श्रीवास्तव
कांस्य पदक : अंश लोधी, नियंता त्रिपाठी, यरीमा श्रीवास्तव।
स्कूल नेशनल गेम्स के लिए प्रदेश टीम में चयनित खिलाड़ी
अंश लोधी, वैभव सिंह, भुवनेंद्र प्रताप सिंह, मृगेंद्र प्रताप सिंह