- प्रथम तारा देवी क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। राज गार्डन ने प्रथम तारा देवी क्रिकेट टूर्नामेंट में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गियर क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को यह मैच पिच की स्थिति के चलते 28 ओवर का खेला गया जिसमें द क्रिएटर्स क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.1 ओवर में 60 रन ही बना सका।
शुरुआती क्रम के लड़खड़ाने के बाद शिवांश त्रिपाठी (18) व आलोक मौर्या (16) ही टिक कर खेल सके। राज गार्डन से सईदुल्लाह उस्मान ने 5 ओवर में एक मेडन के साथ 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
जेबान अंसारी व रंजीत गौतम को दो-दो विकेट मिले। जवाब में राज गार्डन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.4 ओवर में 4 विकेट पर 61 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल ली।
वैभव यादव ने 14, प्रमोद कुमार ने 10 और नैतिक कुमार व अविनाश यादव ने नाबाद 10-10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब से सतीश कुमार को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज गार्डन के सईदुल्लाह उस्मान को मिला।