जुबिली स्पेशल टीम
अलवर। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है। अब सबको इंतेजार है तीन दिसम्बर का जब चुनाव के नतीजे आयेंगे। राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और उसको उम्मीद है इस बार भी जनता कांग्रेस को चुनना पसंद करेगी। हालांकि राजस्थान में हर पांच साल बाद सत्ता बदल जाती है।
ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार वो सरकार बना रही है लेकिन कांग्रेस को लगता है कि उसने राजस्थान में विकास किया है और लोग उसे विकास के नाम पर वोट देंगे।
राजस्थान के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और साथ सरकार बनाने की बात भी कह रहे हैं लेकिन एक बात का डर भी उनको सता रहा है। उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा, चुनाव में बीजेपी ने धर्म की आड़ में डरावनी और तनाव भरी बातें कीं। अगर BJP का धर्म का कार्ड चल गया तो अलग बात है। अगर धर्म का कार्ड नहीं चला तो हम सरकार बनाएंगे।गहलोत ने कहा, एग्जिट पोल और सर्वे पर न जाएं। राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। BJP नेता लोगों के सामने डरावनी और बदले की भावना से भरी भाषा बोल रहे थे।पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने धर्म के नाम पर एकीकरण और ध्रुवीकरण करने की कोशिश की।
राजस्थान में चुनाव हो गया है। तीन दिसम्बर को परिणाम आ जायेगा। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी जहां बार-बार कह रही है कि इस बार वहां पर सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। कांग्रेस को हराकर वो वहां पर अपनी मजबूत सरकार बनाने जा रही है।
उसने साथ ये भी उम्मीद की है कि जिस तरह से हर पांच साल में वहां पर सत्ता बदलती है, वैसे ही इस बार बीजेपी की सरकार बन सकती है।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को लगता है कि उसने राजस्थान में जो विकास कराया है उससे जनता उनको वोट देगी। इतना ही नहीं कांग्रेस ने हाल में बड़ी-बड़ी योजना का हवाला दिया और सरकार बनते ही सात गारंटी देने की बात की है। इन गांरटियों के सहारे कांग्रेस सत्ता में लौटने का सपना देख रही है। दोनों तरफ से अभी सीएम के चेहरो को लेकर खुलासा नहीं हुआ है।