Tuesday - 29 October 2024 - 11:26 PM

गाजा पर फिर हमले की तैयारी में इजरायल, हमास ने दिया बड़ा ऑफर

जुबिली न्यूज डेस्क 

इजरायल-हमास के बीच चल रहे जंग को करीब 54 दिन से अधिक हो गए हैं. हालांकि इस बीच दोनों पक्षों की तरफ से एक बार चार दिन और दूसरी बार दो दिन का संघर्ष विराम लगाया गया. इस दौरान इजरायल ने बंधक बनाए फिलिस्तीन के लोगों को रिहा किया. वहीं हमास ने भी कई इजरायली बंधकों को रिहा किया.

ऐसे में हमास ने इजरायल सरकार को एक बड़ा ऑफर दिया है. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि गाजा पर युद्धविराम बढ़ाने की बातचीत के बीच, इस्लामिक आंदोलन इजरायल में बंद सभी फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में अपने सभी बंदी इजरायली सैनिकों को रिहा करने के लिए तैयार है.

हमास ने 240 लोगों को बंधक बनाया था

हमास के अधिकारी और गाजा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बासेम नईम ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान केप टाउन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम अपने सभी कैदियों के बदले में सभी सैनिकों को रिहा करने के लिए तैयार हैं.” गाजा के हमास समूह ने 7 अक्टूबर को एक बड़े हमले में दक्षिणी इजरायल से लगभग 240 लोगों को बंदी बना लिया था, इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमास के इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे.

फिलिस्तीन के 15000 लोगों की मौत

जवाब में, इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है और व्यापक स्तर पर हवाई और जमीनी अटैक शुरू कर दिया अभियान शुरू किया है, जिसके बारे में हमास सरकार का कहना है कि इसमें लगभग 15,000 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक भी शामिल हैं. युद्धविराम समझौते के तहत करीब 60 इजरायली बंधकों और 180 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जा चुका है.

अक्टूबर में ही हमास ने कैदियों की रिहाई की मांग की थी

हमास ने अक्टूबर में ही इजरायल से सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की मांग की थी, लेकिन उस समय इजरायली सरकार ने बदले में सभी बंधकों को रिहा करने की पेशकश की थी. इजरायल सरकार द्वारा नया प्रस्ताव तब आया जब शत्रुता पर रोक बढ़ाने के प्रयास तेज हो गए.

ये भी पढ़ें-यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में लड़कियों के बुर्का पहन कर रैंप-वॉक करने पर मचा विवाद

हमास चार दिनों तक चाहता था संघर्ष विराम

हमास समूह के एक करीबी सूत्र ने कहा कि हमास संघर्ष विराम को चार दिनों के लिए बढ़ाने और अधिक इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार था. नईम ने कहा, “हम मध्यस्थों के साथ स्थायी युद्धविराम पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं.” नईम ने कहा, “हमने दो से तीन हफ्ते पहले पुष्टि की है कि इजरायली बमबारी में 60 इजरायली मारे गए हैं और अभी भी मलबे में हैं.”
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com