Tuesday - 29 October 2024 - 12:22 PM

पति-पत्नी के झगड़े के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

जुबिली न्यूज डेस्क

पति-पत्नी के बीच झगड़ा यहां तक तो ठीक लेकिन इसके बाद जो हुआ उस पर शायद यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो। पति-पत्नी के बीच ऐसा झगड़ा हुई कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। म्युनिख से बैंकॉक के बीच उड़ान भर रहे लुफ्थांसा के एक विमान में सवार पति-पत्नी के बीच कहासुनी के दौरान ऐसी नौबत आ गई कि विमान दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 772 को सुबह 10.26 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उतारना पड़ा।

इससे पहले विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर उन्हें इस स्थिति और संभावित उत्पाती यात्री के बारे में सूचना दी थी। विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी होने के बाद विमान में स्थिति बिगड़ गई जिसके बाद आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति मांगी गई जो दे दी गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई। दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग से पहले विमान के पायलट की ओर पाकिस्तान में लैंडिंग की इजाजत मांगी गई थी लेकिन पाकिस्तान ने इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें-अमेरिका में गुजरात के परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

अधिकारियों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच पहले बहस हो रही थी जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। बढ़ते झगड़े के बाद आखिरकार विमान के क्रू मेंबर्स ने डायवर्ट करने का फैसला किया। आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई और लड़ रहे व्यक्ति को उतारकर एयरपोर्ट सिक्युरिटी के हवाले कर दिया गया। इस पूरे मामले पर फिलहाल एयरलाइन कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com