Wednesday - 30 October 2024 - 4:54 AM

द्रविड़ बने रहेंगे हेड कोच, सपोर्ट स्टाफ का भी बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

हाल में विश्व कप के खिताबी जंग में मिली हार के बाद ये लग रहा था कि चीफ कोच राहुल द्रविड़ का विकेट गिर जायेगा लेकिन अब तमाम कयासों के बीच बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को लेकर चल रहे सस्पेंस को पूरी तरह से खत्म कर दिया है और राहुल द्रविड़ ही आगे भी भारतीय टीम के कोच पद पर बने रहेंगे।

इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ के साथ-साथ टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ का करार आगे बढ़ा दिया है। विश्व कप में हार के बाद राहुल द्रविड़ का करार खत्म हो गया था और कहा जा रहा था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जायेगा लेकिन बुधवार को बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि राहुल द्रविड़ कोच पद पर बने रहेंगे।

इसको लेकर बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से लंबी बातचीत की और इसके बाद सभी ने मिलकर तय किया है कि राहुल द्रविड़ ने कार्यकाल को आगे बढ़ाया गया है। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ-साथ एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप वीवीएस लक्ष्मण की भी तारीफ की।

भारतीय कोचिंग स्टाफ ( Image Source : BCCI )

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, कि राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में, राहुल द्रविड़ न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनमें आगे बढऩे के लिए भी उनकी सराहना की जाती है। बिन्नी ने आगे कहा- भारतीय टीम का प्रदर्शन उनके रणनीतिक मार्गदर्शन का प्रमाण है। मुझे खुशी है कि उन्होंने हेड कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया हैं।

भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “team india के साथ पिछले दो साल यादगार रहे हैं. हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे और इस सफर के दौरान सपोर्ट और ग्रुप में दोस्ती शानदार रही है। हमने ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर सेट किया है उस पर गर्व है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com