लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राजेश सिंह (2 विकेट, 23 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से पीडब्लूडी ने छठीं इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में सेतु निगम को रोमांचक मैच में एक विकेट से मात दी।
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर सेतु निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन बनाए। अजय गौतम व नवाज खान ने 26-26 रन बनाए। पीडब्लूडी से राजेश सिंह को दो विकेट मिले।
जवाब में पीडब्लूडी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम के तीन विकेट 18 रन के कुल स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद राजेश सिंह ने नाबाद 23, विनय कुमार व राका ने 16-16 और सुजीत सिंह ने 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। सेतु निगम से आदर्श ने चार जबकि प्रशांत व नेगी ने दो-दो विकेट चटकाए।