लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हिमांशु भार्गव (114) के तूफानी शतक से द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने प्रथम तारा देवी क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में फॉरेंसिस क्रिकेट क्लब को 112 रन से पराजित किया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज हिमांशु भार्गव ने 102 गेंदों पर 16 चौके व दो छक्के से 114 रन की शतकीय पारी खेली। आलोक मौर्या ने 40 व शिवांश त्रिपाठी ने 33 रन का योगदान किया। फॉरेंसिस क्लब से
जवाब में फॉरेंसिस क्रिकेट क्लब 22 ओवर में 104 रन ही बना सका। विकास प्रधान ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। उनके बाद अभय शर्मा (17) व स्वपनिल सोनकर (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। द क्रिएटर्स क्लब से प्रत्यूष सोमवंशी ने 5 ओवर में एक मेडन के साथ 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। शुलभ सिंह को दो विकेट मिले।