जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास गाजा पट्टी में संघर्ष विराम को दो दिन बढ़ाने पर राजी हो गए है। इस बारे में कतर के विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया है और उनके प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि इजरायल और हमास ने संघर्ष विराम के लिए सहमत है और उन्होंने संघर्ष विराम कि विस्तार से पुष्टिï की है।
सीएनएन के मुताबिक इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समझौते के तहत, हमास अगले दो दिनों में हर दिन 10 बंधकों को रिहा करने की तैयारी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘टू स्टेट सॉल्यूशन इजऱायली और फिलिस्तीनी दोनों लोगों की दीर्घकालिक सुरक्षा की गारंटी देने का एकमात्र तरीका है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि इजरायली और फिलिस्तीनी समान रूप से स्वतंत्रता और सम्मान के साथ रहें, हम उस लक्ष्य की दिशा में काम करना नहीं छोड़ेंगे।
‘ वहीं इजरायली रक्षा बलों ने जानकारी दी है कि 11 बंधकों का रिहा किया गया है और सभी इजरायल पहुंच गए है। इजरायली और कतरी अधिकारियों की माने तो सभी दोहरी नागरिकता वाले इजरायली हैं। वहीं इजऱायल ने अपनी जेलों में बंद 33 फिलस्तीनियों को भी छोडऩे को तैयार है। बता दे कि इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर तब राहत भरी खबर आई थी जब कतर ने गुरुवार (23 नवंबर) को इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि शुक्रवार (24 नवंबर) को संघर्ष विराम हुआ।
इतना ही नहीं देर शाम तक बंधकों की रिहाई की गई । इस खबर से कई लोगों राहत की सांस ली थी । बीते कुछ दोनों से इजरायल और हमास के बीच जोरदार जंग हो रही थी और दोनों तरफ से आम आदमी मारे जा रहे थे लेकिन कतर के हस्ताक्षेप के बाद अब संघर्ष विराम होने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि शाम को चार बजे (स्थानीय समय) बंधकों को रिहा किया जाएगा, इसमें बच्चों और महिलाओं सहित 13 लोगों को छोड़ा जाएगा। इजरायल और हमास चार दिन के अस्थायी युद्ध विराम पर सहमत हुए थे और एक समझौते के तहत 150 फिलिस्तीन कैदियों की रिहाई के बदले हमास 50 बंधकों को रिहा करने सहमति बन चुकी है।