जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप अब खत्म हो गया है। भारतीय टीम विश्व कप जीतने से चूक गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी है। हालांकि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और लगातार दस मुकाबले जीतकर अपना लोहा मनवाया लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ दिया।
विश्व कप की समाप्ति के बाद भारतीय टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ का विकेट गिर सकता है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि चीफ कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जगह किसी और कोच बनाने की तैयारी में है। उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
ऐसे में अब उनकी जगह किसको जिम्मेदारी मिलेगी, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को नया कोच बनाने का एलान बहुत जल्द कर सकता है। द्रविड़ ने जब भी ब्रेक लिया तो वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में दिखे। ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही सीरीज में भी लक्ष्मण को कोच के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘राहुल और बीसीसीआई ने मौजूदा स्थिति के बारे में बातचीत की, हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे। वैसे सबको लगता है कि टी20 विश्व कप सात-आठ महीने में होने वाला है तो नए कोच के लिए आकर टीम बनाने और एक प्रक्रिया तय करने में समय लगेगा। द्रविड़ इससे पूरी तरह वाकिफ हैं।’
50 साल के द्रविड़ साल 2021 में टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे लेकिन इस दौरान टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि एक अच्छी बात ये हैं कि भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर है। विश्व कप में लगातार दस मैच जीते थे लेकिन फाइनल में जीत नहीं सके।