जुबिली स्पेशल डेस्क
अलवर। राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए मतदान अब खत्म हो गया है। अब तीन दिसम्बर को पता चलेगा कि राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी। इतना ही नहीं ईवीएम में बंद हो गया है राजस्थान का फैसला। राजस्थान में 5 बजे तक हुई 68.24 फीसदी वोटिंग की खबर है।
हालांकि कई जगहों पर वोटिंग के दौरान हिंसा की खबर है। निर्वाचन विभाग ने मीडिया को जानकारी दी है कि राजस्थान में शाम पांच बजे तक 68़ 24 प्रतिशत मतदाता अपने मतदान कर चुके थे।
जिसमें सर्वाधिक 76़ 57 प्रतिशत मतदान जैसलमेर जिले में हुआ जबकि सबसे कम 60़ 71 प्रतिशत पाली में दर्ज किया गया।
VIDEO | "We have public's support on our side and we will win and form our government," says Rajasthan CM Ashok Gehlot as he arrives at Jaipur airport. #AssemblyElectionsWithPTI #RajasthanAssemblyElections2023
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/LPioHNzLsk
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2023
इसके अलावा हनुमानगढ़ में 75़ 75 प्रतिशत, धौलपुर में 74़ 11, जालोर में 74़ 10 , प्रतापगढ़ में 73़ 56, झालावाड़ में 73़ 37, बारां में 73़ 12 बांसवाड़ा में 72़ 49, गंगानगर 72़ 09, बूंदी में 70़ 40, धौलपुर में 62़ 72, चुरु में 70़ 22 , चित्तौडग़ढ़ में 69़ 68, भीलवाड़ा में 68़ 39, बाड़मेर में 69़ 98, जयपुर में 69़ 22, भरतपुर में 67़ 26, बीकानेर में 66़ 56, दौसा में 67़ 29, डूंगरपुर में 65़ 86, करौली में 65़ 12, नागौर में 66़ 73, सवाईमाधोपुर 65़ 73 एवं सिरोही में 63़ 62 प्रतिशत वोटिंग की खबर है।
वही राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच सीकर के फतेहपुर शेखावटी में हिंसा की खबर है। बताया जा रहा है यहां पर वोटिंग के दौरान बोचीवाल भवन के पीछे स्थिति मोहल्ले में दो गुटों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और फिर पूरा मामला पत्थरबाजी में बदल गया।
इस पूरी घटना की जानकारी जैसे पुलिस को हुई तो वहां पर मौके पर भारी पुलिस को तैनात किया गया और स्थिति को कंट्रोल में करने की पूरी कोशिश की है।
पत्थरबाजी की इस पूरी घटना से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इतना ही मतदान को कुछ देर के लिए रोकना है। हालांकि अच्छी बात ये हैं कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को सुलक्षा लिया और पूरे इलाके में फिर से शन्ति को बहाल कर दिया। इसके साथ ही पुलिस को मुहल्ले में भी तैनात किया गया। पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मोहड़ा संभाले हुए हैं।