जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान में इस महीने की 25 तारीख को चुनाव है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी इस वक्त अपनी तैयारी में जुटी हुई है लेकिन उधर राजस्थान कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है।
दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के कांग्रेस विधायक के ‘सेक्सटॉर्शन’ मामले में जांच शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज “सेक्सटॉर्शन” मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच पहले से कर रहा था। बताया जा रहा है कि रामस्वरूप नाम के एक शख्स की शिकायत पर दर्ज करायी थी।
जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया था।रामस्वरूप पर कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।
उस पर बाड़मेर से तीन बार के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। इससे पहले सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ी कुछ फोटो सामने भी आई थी। जिस पर विधायक का कहना था कि ये मामला आज का नहीं है बल्कि पुराना है।विधायक मेवाराम जैन ने कहा था कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था और वह सेक्सटॉर्शन रैकेट का शिकार हो गए थे।उन्होंने दावा किया था कि यह जो तस्वीरें हैं एडिटेड हैं।
अब प्रवर्तन निदेशालय कथित तौर पर मेवाराम जैन सीडी को देखेगा और जांच करेगा कि क्या कुछ लोग उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे? कांग्रेस ने मेवाराम जैन को बाड़मेर सीट से उम्मीदवार बनाया है, वो इस वक्त जमकर जनसंपर्क कर रहे हैंं।
बता दें कि उन्होंने यहां से इससे पहले तीन बार बीजेपी को बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं राजस्थान पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दो महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।
कहा जा रहा है कि इन लोगों ने 5 करोड़ से ज्यादा की जबरन वसूली की थी। बता दें कि राजस्थान में चुनाव बेहद करीब है और बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान दोनों में जुब़ानी जंग तेज है।