जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने दिवाली के अवसर पर सोशल मीडिया पर अयोध्?या दीपोत्?सव की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि “अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय!
उन्होंने आगे लिखा कि लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है। इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी परिवारजनों की प्रेरणाशक्ति बनें।
जय सियाराम!
https://twitter.com/narendramodi/status/1723687613536915503?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1723687613536915503%7Ctwgr%5Eb7c51a6eba6d798541e52b040ea2ef555564fcff%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Findia%2Fwonderful-supernatural-and-unforgettable-pm-modi-shares-picture-of-ayodhya-deepotsav-4568878