जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है और इस जंग में आम लोगों की खूब जान जा रही है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक गाजा में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद दोनों अपने कदम पीछे करने को तैयार नहीं है।
गाजा में हो रही मौत से इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इस्लामी देशों के निशाने पर है और उनकी लगातार आलोचना हो रही है।
एक अंग्रेज अखबार के मुताबकि इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास को पराजित करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दुनिया के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे।
एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नेतन्याहू समेत रक्षा मंत्री योव गैलेंट और मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने पश्चिमी नेताओं से यहूदी राज्य के पीछे अपना समर्थन देने का आग्रह किया। संयुक्त बयान में कहा कि हमास के खिलाफ जीत का मतलब संपूर्ण स्वतंत्र दुनिया के लिए भी जीत होगी।
अखबार के मुताबकि पीएम नेतन्याहू ने संकेत दिया कि इजरायल युद्ध के बाद गाजा में फिलिस्तीनी अथॉरिटी की वापसी का विरोध करेगा।
बता दें कि वहां पर लगातार लोगों की जान जा रही है। इस वजह से कई देश गाजा पट्टी में बिगड़ती मानवीय स्थिति और नागरिक हताहतों पर काफी चिंता जाहिर की है।
इसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इरादें दुनिया के सामने रखे हैं। वहीं अमेरिका चाहता है कि गाजा के नागरिकों की सुरक्षा की जाये और साथ में मानवीय सहायता दी जाये।
इजरायल और हमास के बीच जोरदार जंग हो रही है। दोनों के बीच आर-पार की लड़ाई देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने से दोनों के बीच लड़ाई जारी है। इस दौरान लगाातर दोनों तरफ से बम बरसाये जा रहे हैं।
हालात काफी नाजुक बने हुए क्योंकि इजरायल अब पूरी तरह से हमास का सफाया करना चाहते हैं। इसके लिए वो जमीनी स्तर पर ऑपरेशन चला रहा है।