- द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। क्रिकेट बड्डीज क्लब ने द्वितीय स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शनिवार को खेले गए मैच में चैंपियंस क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर शनिवार को चैंपियन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बनाए। राजीव आनंद (31), अभिषेक शर्मा (28) व पीयूष कुसुमवाल (15) ही टिक कर खेल सके।
क्रिकेट बड्डीज क्लब से अविनाश श्रीवास्तव को चार जबकि सुमित गुप्ता को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में क्रिकेट बड्डीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज अमित शर्मा ने 28 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा ललित कुमार श्रीवास्तव ने 25 व रविंदर नेगी ने नाबाद 28 रन का योगदान किया।