Saturday - 26 October 2024 - 8:15 PM

बड़ी खबर : ICC ने श्रीलंका बोर्ड को किया सस्पेंड

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत में इस वक्त विश्व कप अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेमीफाइनल में कौन-कौन टीमें होगी ये आने वाले वक्त में पता चल जायेगा लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट कांउनसिल ने बड़ा कदम उठाते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया है। इस बात की जानकारी आईसीसी की तरफ से दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी का यह फैसला श्रीलंकाई संसद की तरफ से गुरुवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करने के बाद आया है। इस प्रस्ताव में साफ कहा गया है कि श्रीलंका क्रिकेट को बर्खास्त किया जाये और यहीं इसमें मांग की गई है।

जिसका सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों ने समर्थन किया था। आईसीसी इस निष्कर्ष पर पहुंची कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। उसे अपने सभी मामलों को स्वतंत्रतापूर्वक मैनेज करने की जरूरत ह।

कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा – फोटो : सोशल मीडिया

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हो। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विश्व कप से पहले ही श्रीलंका क्रिकेट टीम बाहर हो गई है और अब उसे आईसीसी ने बड़ा जख्म दिया है।आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी। आईसीसी बोर्ड की बैठक 21 नवंबर को होने वाली है, जिसके बाद आगे का कदम उठाया जाएगा।’ श्रीलंका अगले साल जनवरी-फरवरी में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भी करने वाला है।

ऐसे में आईसीसी के इस कदम से श्रीलंका क्रिकेट टीम अब किसी भी आईसीसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकती है। हालांकि अच्छी बात ये हैं कि श्रीलंका मौजूदा विश्व कप के सारे मैच खेल चुका है। इसके साथ इस ताजा बैन की वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अब फ्यूचर टूर प्रोग्राम का गहर असर पड़ा सकता है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकार का दखल काफी बढ़ गया था और फिर आईसीसी को ये कदम उठाना पड़ा है।

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com