जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के जंग और तेज हो गई है। इजरायल गाजा में घुस चुका है और हमास के नेटवर्क को कमजोर करने में जुट गया है।
दोनों के बीच जंग अब लंबी चल रही है और करीब एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन अभी तक किसी तरह से कोई हल नहीं निकल रहा है।
इस बीच बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा को लेकर बड़ा बयान दिया। बेंजामिन ने साफ कर दिया है कि गाजा पर दोबारा कब्जा करने का उनका कोई इरादा नहीं है। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि वो मिडिल ईस्ट को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं।
उन्होंने ये सारी बातें फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में दी है। उन्होंने कहा कि हम गाजा पर कब्जा नहीं चाहते. हम गाजा पर हुकूमत भी नहीं चाहते. बल्कि हम गाजा को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं।
गाजा में हमारी सेना बेहतरीन काम कर रही है। इस दौरान एक बात पर जोर देते हुए कहा कि गाजा के भीतर एक विश्वसनीय फोर्स होने की जरूरत है क्योंकि हत्यारों के कत्लेआम की जरूरत है।
बता दे कि दुनिया के कई देश चाहते हैं कि ये जंग अब खत्म हो जानी चाहिए और पूरे इलाके में शान्ति बहाल कर युद्धविराम किया जाये लेकिन अब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को साफ शब्दों में कहा था कि फिलहाल कोई युद्धविराम नहीं होगा।
बता दें कि हमास के साथ इजऱायल के जंग को अब एक महीने का वक्त पूरा होने जा रहा है लेकिन अब भी दोनों तरफ से जोरदार जंग जारी है।
पीएम नेतन्याहू ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को चेतावनी दी कि अगर वो लेबनान में अपने बेस से युद्ध में एक नया मोर्चा खोलता है तो “वह अपने जीवन की बड़ी गलती करेगा।
बता दें कि इजऱायल-हमास के बीच वार 7 अक्टूबर को शुरू हुआ और अब भी लगातार जारी है। इसके साथ ही हमास के लड़ाके गाजा पट्टी से निकलकर दक्षिणी इजऱाइल में घुस गए और फिर खून खराबा का दौर शुरू हो गया था।