जुबिली न्यूज डेस्क
पटना : सीएम नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर मचे हंगामे को लेकर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि हमने महिला के विकास के लिए काम किया। हम महिला सशक्तिकरण के पक्षधर हैं। अगर मैंने कुछ गलत कहा, किसी को मेरी बात सही नहीं लगी तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं शर्म करता हूं, मैं अपनी निंदा करता हूं, निंदा करने वालों का अभिनंदन करता हूं। मैं अपना बयान वापस लेता हूं।
बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने बयान पर माफी मांग ली। इससे पहले बुधवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश के पहुंचते ही महिला बीजेपी विधायकों ने घेराव किया। मुख्यमंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की। उधर विधानसभा में हंगामा बढ़ने पर सीएम नीतीश ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने विधानसभा में कहा कि अगर मेरी किसी बात को लेकर आपत्ति है तो कृपा करके बैठ जाइए, मैं सफाई दे देता हूं। मैं माफी मांगने को तैयार हूं, आप बैठिए तो सही।