Saturday - 2 November 2024 - 5:02 PM

आबादी नियंत्रण पर अश्लील टिप्पणी पर फंसे नीतीश कुमार, मचा बवाल

जुबिली न्यूज डेस्क 

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राज्य विधानसभा में अपने भाषण के दौरान जनसंख्या नियंत्रण प्रक्रिया में महिलाओं की भूमिका पर “अश्लील” टिप्पणी करने के बाद खुद विवादों में घिर गए हैं. विधायकों को संबोधित करते हुए, जिसमें कुछ महिला नेता भी शामिल थीं, नीतीश कुमार ने बताया कि महिलाओं की शिक्षा जनसंख्या नियंत्रण में कैसे योगदान देती है. नीतीश कुमार की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग नाराज है. एनसीडब्ल्यू की चीफ रेखा शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

रेखा शर्मा ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि एनसीडब्ल्यू इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से सीएम नीतीश कुमार से तत्काल माफी की मांग करता है. विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है. उनके भाषण के दौरान इस्तेमाल की गई ऐसी अपमानजनक और घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है. हम इस तरह के व्यवहार के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और पूरे मामले को लेकर जवाबदेही की मांग करते हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विधान सभा में नीतीश कुमार के बयानों का एक वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें भाजपा ने महिलाओं के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के लिए उन पर जमकर हमला बोला है. नीतीश कुमार अपनी सरकार द्वारा कराई गई नवीनतम जाति जनगणना के आंकड़े पेश कर रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सीएम नीतीश कुमार की महिलाओं पर टिप्पणी को गलत बताया है.

भाजपा ने नीतीश को सबसे अभद्र राजनेता कहा

बिहार के मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए, भाजपा की बिहार इकाई ने नीतीश कुमार को ‘भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे अशिष्ट राजनीतिज्ञ’ कहा है. बीजेपी की बिहार इकाई ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, ‘हमने भारतीय राजनीति में नीतीश कुमार जैसा अभद्र राजनेता कभी नहीं देखा… उनके दिमाग में एडल्ट बी-ग्रेड फिल्म का कीड़ा घुस गया है… उनके दोहरे अर्थ वाले संवादों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें-जब मानसी को जेलीफिश ने काट लिया था लेकिन इसके बावजूद ट्रायथलॉन में जीत लिया GOLD

नीतीश ने मानसिक संतुलन खो दिया

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी एक्स पर कहा राज्य विधानसभा में नीतीश कुमार की टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब सभ्य समाज का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं हैं. नीतीश कुमार ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने विधानसभा में जिस तरह का अमर्यादित बयान दिया है, उससे वह सभ्य समाज का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं रह गये हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए’.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com