जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर मुंबई एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार जो वजह वो आपको हैरान कर सकती है। दरअसल यहां पर मोबाइल ऐप के जरिए पॉर्न दिखाने का मामला सामने आया है।
इतना ही नहीं ये पार्न दिखाने वाली कोई और नहीं थी बल्कि दो महिलाओं का नाम शामिल है। पुलिस ने इन दोनों महिलाओं को इसी आरोप में गिरफ्तार कर लिया और साथ में एक आदमी और पकड़ा गया है।
मुंबई पुलिस ने ये जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि ऐप के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
वर्सोवा पुलिस के अनुसार उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर ‘पीहू ऑफिशियल ऐप’ नाम के एक ऐप के बारे में जानकारी मिली थी। इस ऐप पर लाइव सेक्स देखने के लिए यूजर्स से 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक लिया जा रहा था। ये रैकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा था।
पुलिस को जब इस ऐप के बारे में पता चला तो उसने इस सिलसिले में वर्सोवा के फोर बंगलों के एक फ्लैट पर छापा मारा।
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 20 वर्षीय तनीषा राजेश कनौजिया, 27 वर्षीय रुद्र नारायण राउत और 34 वर्षीय तमन्ना आरिफ खान को ऐप के संचालन में उनकी कथित संलिप्तता के लिए दबोचा गया है और इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अश्लील हरकतें करने, युवाओं को अश्लील सामग्री बेचने और समाज में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए गए हैं।
बता दें कि इस तरह के मामले कई और शहरों में देखने को मिलते हैं। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह का गंदा काम करतेहैं लेकिन कुछ मामलों में पुलिस कड़ा एक् शन लेती है।