जुबिली स्पेशल डेस्क
हमास और इजरायल पिछले 25 दिन से जंग जारी है। इस जंग में अब तक गाजा पट्टी में 6500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
वही एक रिपोर्ट में हमास-इजरायल जंग में अबतक 9000 से ज्यादा मौतें होने का दावा किया गया है। इसके बावजूद जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।
हालात तो ऐसे हैं कि दोनों तरफ से लगातार जवाबी हमला जारी है। इसकी शुरुआत पहले सात अक्टूबर को हमास ने की थी।
इसके बाद जवाब देने के लिए इजरायल ने भी हमला बोला और लगातार रॉकेट और मिसाल ने हमला जारी रखा है। इस बीच इजरायल ने एक वीडियो जारी किया और कहा है कि गाजा में अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वॉर्टर चल रहा।
उधर गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने हमले और तेज कर दिए है और लगातार बमबारी कर रही है। इजरायली एयरफोर्स गाजा में हमास के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है।
इजरायली रक्षा बलों ने गाजा के जबालिया में मंगलवार को बड़े ऑपरेशन के तहत यहां रक्षाबलों ने हमास कमांडर समेत 50 लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया है जबकि इस मुठभेड़ में दो इजरायली सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है। इजरायली सेना ने बताया है कि इजरायली सेना ने पहले हवाई हमला किया।
इसके बाद ग्राउंड फोर्स ने एक अलग ऑपरेशन चलाया और इसके तहत हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारत पर कब्जा कर लिया।
इतना ही नहीं इजरायली हमले में जबालिया में कई इमारतें तबाह हो गईं। इस दौरान इजरायली सेना ने बटालियन चीफ समेत 50 हमास लड़ाकों को मौत की नींद सुलाते हुए ग्राउंड फोर्स ने यहां बनी सुरंग को भी तबाह कर दिया।
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंगलवार शाम को मीडिया को बताया कि गाजा पट्टी में जमीनी ऑपरेशन के दौरान अहम कामयाबी मिली है जबकि गाजा में सक्रिय लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई जारी है।