जुबिली स्पेशल डेस्क
हमास और इजरायल पिछले 23 दिन से जंग जारी है। इस जंग में अब तक गाजा पट्टी में 6500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
वही एक रिपोर्ट में हमास-इजरायल जंग में अबतक 9000 मौतें होने का दावा किया गया है। इसके बावजूद जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।
हालात तो ऐसे हैं कि दोनों तरफ से लगातार जवाबी हमला जारी है। इसकी शुरुआत पहले सात अक्टूबर को हमास ने की थी।
इसके बाद जवाब देने के लिए इजरायल ने भी हमला बोला और लगातार रॉकेट और मिसाल ने हमला जारी रखा है। इस बीच इजरायल ने एक वीडियो जारी किया और कहा है कि गाजा में अस्पताल के नीचे चल रहा हमास का हेडक्वॉर्टर।
इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने सार्वजनिक सुविधाओं वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर में रहकर वो हमला कर रहा है। इतना ही नहीं अस्पतालों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की इमारतों को हमास ने ठिकाने बना रखा है। इस वजह से इजराइल को अपना ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो रहा है। गाजा में निर्दोषों की जान जा रही है, क्योंकि हमास की अल कस्साम यूनिट ने गाजा की बस्तियों के बीच अपने ठिकाने बना रखे हैं।
इजराइल ने कुछ वीडियो और फोटो जारी करके ये दावा किया है कि हमास की अल कस्साम ब्रिगेड ने गाजा के अल शिफा अस्पताल में हेड क्वार्टर बना रखा है. यहां से अल कस्साम अपना ऑपरेशन चला रहा है।
वही नेतन्याहू ने कहा कि हमारे कमांडर्स और जवान दुश्मन के इलाके में लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि उनकी सरकार और जनता उनके साथ है। मैंने हमारे सैनिकों से मुलाकात की है। हमारी सेना बेहतरीन है, जिसमें एक से बढक़र एक बहादुर जवान हैं. उन सभी में जीत का जज्बा है। गाजा पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या अब बढक़र 7703 हो गई है जबकि अब तक 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई है।