जुबिली स्पेशल डेस्क
विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में पटरी से उतर गई। इतना ही नहीं इस बड़े हादसे छह लोगों की मौत की खबर है जबकि 40 से ज्यादा लोगों को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Andhra Pradesh train accident | Rescue operations underway
6 people died and 18 injured in the Andhra Pradesh train accident: Deepika, SP, Vizianagaram pic.twitter.com/nHYXlC3F2Z
— ANI (@ANI) October 29, 2023
उधर रेलवे अधिकारी का बयान भी सामने आया है। रेलवे अधिकारी की माने तो बचाव अभियान जारी जारी है और मौके पर कई अधिकारी और टीमें मौजूद है। इस पूरी घटना का वीडियो और फोटो भी सामने आया है। इससे पता चल रहा है कि दो ट्रेनों की भिड़ंत का मामला है।
Andhra Pradesh | A passenger train which was going to Rayagada from Visakhapatnam derailed in Vizianagaram district. More details awaited: Divisional Railway Manager
(Pictures taken by locals shared with ANI) pic.twitter.com/ZcynNnoJye
— ANI (@ANI) October 29, 2023
रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं
- बीएसएनएल नं
- 08912746330
- 08912744619
- एयरटेल सिम
- 8106053051
- 8106053052
- बीएसएनएल सिम
- 8500041670
- 8500041671
हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं। पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा की है। मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
https://twitter.com/asmita1627/status/1718679978169274616
इस ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। भुवनेश्वर – 0674-2301625, 2301525, 2303069, वाल्टेयर- 0891- 2885914
Breaking News | A passenger train derails in Vizianagaram district of Andhra Pradesh.
Rescue operation underway.#TrainAccident#AndhraPradesh #Vizianagaram pic.twitter.com/wkJIo93OTk
— Pawan Shukla (@Shukla8175) October 29, 2023
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी एक्शन में आ गए। उन्होंने हादसे की जानकारी ली है और फौरन राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने को कहा है। इसके आलावा बेहतर इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
इस बीच बचाव काम तेज है और हादसे में गम्भीरूप से घायल लोगों की पहचान की जा रही है और उनको अच्छा इलाज मिले सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है।
लगभग 7 बजे ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे खंड में अलामंदा और कंटाकापल्ले के बीच यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई।
इस घटना में 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल की भिड़ंत हुई है।