Sunday - 3 November 2024 - 8:45 AM

Video: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकराईं

जुबिली स्पेशल डेस्क

विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में पटरी से उतर गई। इतना ही नहीं इस बड़े हादसे छह लोगों की मौत की खबर है जबकि 40 से ज्यादा लोगों को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर रेलवे अधिकारी का बयान भी सामने आया है। रेलवे अधिकारी की माने तो बचाव अभियान जारी जारी है और मौके पर कई अधिकारी और टीमें मौजूद है। इस पूरी घटना का वीडियो और फोटो भी सामने आया है। इससे पता चल रहा है कि दो ट्रेनों की भिड़ंत का मामला है।

रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं

  • बीएसएनएल नं
  • 08912746330
  • 08912744619
  • एयरटेल सिम
  • 8106053051
  • 8106053052
  • बीएसएनएल सिम
  • 8500041670
  • 8500041671

हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं। पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा की है। मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

https://twitter.com/asmita1627/status/1718679978169274616

इस ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। भुवनेश्वर – 0674-2301625, 2301525, 2303069, वाल्टेयर- 0891- 2885914

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी एक्शन में आ गए। उन्होंने हादसे की जानकारी ली है और फौरन राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने को कहा है। इसके आलावा बेहतर इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के लिए कहा है।

इस बीच बचाव काम तेज है और हादसे में गम्भीरूप से घायल लोगों की पहचान की जा रही है और उनको अच्छा इलाज मिले सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है।

लगभग 7 बजे ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे खंड में अलामंदा और कंटाकापल्ले के बीच यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई।

इस घटना में 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल की भिड़ंत हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com