जुबिली न्यूज डेस्क
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से संबंधित एक टीवी चैनल के ओपिनियन पोल में कांग्रेस के लिए गुड न्यूज सामने आई है। जी न्यूज द्वारा जारी किए गए इस ओपिनियन पोल के आंकडों में कांग्रेस बहुमत के लिए जरूरी आंकडे को पार करती दिख रही है। जबकि बीजेपी की हालत इस सर्वे में खराब दिख रही है। इस सर्वे में 11458 लोगों की राय ली गई है। यह सर्वे 28 सितंबर से 10 अक्टूबर से बीच किया गया है।
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 132-146 कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 84-98 सीटों पर सिमटती दिख रही है। बात करें अन्य की तो 0-5 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं। बीजेपी को इस सर्वे के हिसाब से एमपी में काफी नुकसान देखना पड़ रहा है।
कांग्रेस को 46 प्रतिशत वोट बीजेपी को 43 प्रतिशत
ओपिनियन पोल में वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 46 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है, जबकि बीजेपी वोट प्रतिशत के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। बीजेपी को 43 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। अन्य की बात करें तो इनको 11 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकते हैं।
विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियों के लिए अहम
इस सर्वे में कांग्रेस प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। बीजेपी को एंटी इनकमबेंसी का सामना करना पड़ रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए बेहद अहम है। 2018 के चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन ज्योंतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के बाद 15 महीने में ही सरकार गिर गई थी।
ये भी पढ़ें-मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, मेल भेजकर मांगे 20 करोड़ रुपये
2023 में कांग्रेस अब इसका बदला लेती दिख रही है। हालांकि यह सिर्फ ओपिनियन पोल हैं, चुनाव के नतीजे 17 नवंबर को ईवीएम में कैद होंगे और 3 दिसंबर को परिणाम के रुप में सामने आएंगे।