जुबिली न्यूज डेस्क
रामपुर: सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के जेल जाने के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। जौहर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के यहां शुक्रवार सुबह से ही आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। रामपुर में करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यहां घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्हें कोर्ट ने सात साल के कारावास की सजा सुनाई है।
अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में तो तंजीन फातिमा रामपुर जेल में सजा काट रही है। अब आजम खान के करीबियों पर भी आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को तड़के आयकर विभाग की टीमें रामपुर पहुंच गईं। टीमों ने अलग-अलग छापेमारी शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की तरफ से पुलिस-फोर्स मांगा गया था, जो उपलब्ध करा दिया गया।
जौहर यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 800 करोड़
सूत्रों के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र में नवाब गेट के पास आजम खां के करीबी ठेकेदार फरहत खां, गंज थाना क्षेत्र में घेर नज्जू खां निवासी ठेकेदार असद के घर छापेमारी चल रही है। छापेमारी के दौरान घर में किसी के भीतर और बाहर जाने की अनुमति नहीं है। शाम तक ही कोई स्थिति स्पष्ट हो सकती है। आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी में 800 करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ है। यह आयकर टीम के आकलन से कहीं ज्यादा है। दस्तावेजों में सिर्फ 60 करोड़ ही दर्शाया गया है।