जुबिली न्यूज डेस्क
जयपुर : राजस्थान चुनाव नजदीक है ऐसे में प्रदेश में ईडी सक्रीय नजर आ रही है। इस बार ईडी के निशाने पर कोई और नहीं बल्कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा नजर आ रहे हैं। राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सुबह से ही एक्टिव नजर दिखाई दी। जिसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी ने छापेमारी की।
बता दे कि यह रेड राजस्थान में हुए पेपर लीक को लेकर हो रही है। पहले भी पेपर लीक मामले में डोटासरा पर आरोप लगाए गए थे। ईडी फिलहाल डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम डोटासरा के जयपुर के सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची।
प्रदेश में ईडी की टीम डोटासरा ही नहीं बल्कि उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। आज पहली बार ईडी ने डोटासरा के घर छापेमारी की है। दिल्ली और जयपुर की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी छापेमारी के दौरान मौजूद हैं। वहीं आपको बता दें की डोटासरा इस बार सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं।
निर्दलीय विधायक के घर भी पहुंची ईडी
राजस्थान में डोटासरा ही नहीं बल्कि महुवा से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की टीमें जयपुर,दौसा सहित तमाम बड़े ठिकानों पर पहुंची। दौसा जिले में निर्दलीय विधायक हुड़ला का पेट्रोल पंप भी है, जहां ईडी ने दबिश दी। विधायक ओमप्रकाश हुडला के दफ्तरों सहित अन्य ठिकानों पर भी दस्तावेज खंगाले जा रहे है।
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सरकार नाराज, चाइल्ड सेक्स कॉन्टेंट नहीं पटा तो…
नवंबर 2021 तक शिक्षा मंत्री रहे डोटासरा
राजस्थान में पेपर लीक मामला किसी से छुपा हुआ नहीं है। मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रहे थे। इसको लेकर किरोड़ी मीणा ने डोटासरा पर भी आरोप लगाए थे। डोटासरा नवंबर 2021 तक शिक्षा मंत्री रहे हैं, इस वजह से विपक्ष उन पर आरोप लगाता रहा है। राजस्थान में पेपर लीक मामला भी डोटासरा के कार्यकाल से चल रहा है। और अब यही अनुमान लगाया गया है कि जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे होते हुए नजर आएंगे।