जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे और तटीय राज्य गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में 86 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक योजना शुरू करेंगे और गोवा की यात्रा से पहले 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी शिरडी में साईंबाबा मंदिर जाएंगे
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साईंबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करके अपने दौरे की शुरुआत करेंगे और इसके नए “दर्शन कतार परिसर” का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी निलवंडे बांध का “जल पूजन” करेंगे और बांध का एक नहर नेटवर्क देश को समर्पित करेंगे, इसके बाद शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में निलवंडे बांध के बाएं किनारे के 85 किलोमीटर लंबे नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
‘नमो शेतकारी महासंमान निधि योजना’
सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, मोदी “नमो शेतकारी महासंमान निधि योजना” का शुभारंभ करेंगे, जिससे महाराष्ट्र में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को उन्हें प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी.
अन्य विकास परियोजनाएं
पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिनमें अहमदनगर सिविल अस्पताल में एक आयुष अस्पताल, कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड रेलवे खंड (186 किलोमीटर) का विद्युतीकरण, एनएच-166 के सांगली से बोरगांव खंड को चार लेन का बनाना (पैकेज) शामिल हैं और अन्य परियोजनाओं के बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मनमाड टर्मिनल पर अतिरिक्त सुविधाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें-BREAKING NEWS:अमेरिका अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 22 की मौत
गोवा में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन
अपना महाराष्ट्र दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी गोवा के मडगांव में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे. गोवा पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है. राष्ट्रीय खेल 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे और इसमें 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे.