Thursday - 31 October 2024 - 4:18 AM

तेज बुखार, लाल चकत्ते और फिर जोड़ों में दर्द, रहस्यमय बुखार ने बढ़ाई टेंशन

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुंबई : इन दिनों वायरल तेजी से फैल रहा है। मुंबई में लोगों को अजीब तरह का बुखार आ रहा है। अधिकांश लोगों को तेज बुखार हो रहा है। यह तेज बुखार आमतौर पर 4-5 दिनों तक बना रहता है लेकिन लोगों को ज्यादा दिनों तक बुखार हो रहा है। शरीर का तापमान 99 और 102 डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव वाला हो रहा है।

इस बुखार में मरीजों के शरीर पर चकत्ते पड़ रहे हैं। चकत्तों का रंग लाल या गुलाबी दिखाई देता है। आंखों में भारीपन हो रहा है। लगातार सिरदर्द हो रहा है और नींद नहीं आ रही है। जोड़ों में कई दिनों तक दर्द रह रहा है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि इन लक्षणों के बावजूद, रोगी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया और अन्य नियमित संक्रमणों जैसे सामान्य रोगों की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। यह अजीबोगरीब बुखार लगभग दो महीने से आ रहा है।

गुलाबी धब्बे

डॉ. नीलम एंड्राडे ने इस ‘असामान्य फ्लू’ के साथ अपना पहला अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि बुखार के बाद चकत्ते या गुलाबी धब्बे पूरे शरीर में दिखाई देते हैं और केवल दो दिनों के भीतर गायब हो जाते हैं। डॉक्टर ने कहा कि चकत्ते बुखार के साथ दाने चौथे या पांचवें दिन उभरते हैं और गायब हो जा रहे हैं।

चकत्ते गायब होने के बाद जोड़ों में दर्द

डॉक्टर ने कहा कि चकत्ते गायब होने से 5वें या 6वें दिन मरीजों को जोड़ों में गंभीर दर्द का अनुभव हो रहा है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के लिए उसके सभी बार-बार किए गए परीक्षण नकारात्मक थे। नायर चिकित्सक ने यह भी कहा कि दाने खुजली वाले होते हैं और असुविधा का कारण बनते हैं। हालांकि, डॉक्टर ने कहा कि इन रोगियों को किसी भी जानलेवा जटिलता का अनुभव नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें-गुजरात में गरबा के दौरान पिछले 24 घंटे में दिल का दौरा पड़ने से 10 की मौत

जांच रिपोर्ट सामान्य

इन विशिष्ट लक्षणों के साथ, चिकित्सा रिपोर्ट कुछ दिलचस्प रुझान दिखाती हैं। जबकि श्वेत रक्त कोशिका (डब्ल्यूबीसी) की गिनती में मामूली गिरावट दिखाई देती है, प्लेटलेट का स्तर सामान्य सीमा के भीतर रहता है। लाल रक्त कोशिका (आर. बी. सी.) की गिनती बढ़ जाती है। इसके अलावा, ईएसआर (एरिथ्रोसाइट अवसादन दर) और सीआरपी (सी-रिएक्टिव प्रोटीन) के ऊंचे स्तर सूजन मार्करों की उपस्थिति का संकेत देते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com