जुबिली स्पेशल डेस्क
दक्षिण पश्चिम अरब सागर से उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘तेज’ को लेकर अब बड़ा अपडेट आ रहा है। दरअसल इस तूफान का गहरा असर गुजरात पर भी पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने इसको लेकर एलर्ट किया है। आईएमडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को यह भयंकर चक्रवाती तूफान की शक्ल ले सकता है और ओमान के दक्षिणी तटों और निकटवर्ती यमन की ओर बढ़ सकता है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार आईएमडी ने अपने पहले बयान में भी इसकी तरफ इशारा किया था और बताया था कि दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम अरब सागर में निम्नदबाव का क्षेत्र बना है और 21 अक्टूबर सुबह तक उसके चक्रवाती तूफान का रूप लेने की आशंका है. हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाये जा रहे फार्मूले के अनुसार इसे ‘तेज’ कहा जाएगा।