जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग जारी है और आज इस जंग को 16 दिन होने जा रहा है लेकिन अब तक इस जंग पर विराम नहीं लगा है।
दूसरी तरफ इजरायल पूरी तरह से हमास का सफाया कर रहा है और लगातार बमबारी कर रहा है। उसने रविवार को एक मस्जिद को निशाना बनाने हुए एयर स्ट्राइक की है।
इजरायल की तरफ से बयान दिया गया है कि इस मस्जिद में हमास के आतंकी छिपे हुए थे। उनके अनुसार ये लोग आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे थे। इजरायल के अटैक से मस्जिद काफी नुकसान हुआ है। फिलिस्तीनी डॉक्टरों की माने तो हमले में कम से कम एक आदमी की मौत हो गई है।
इसके अलावा इजरायल द्वारा हालिया दिनों में वेस्ट बैंक को निशाना बनाया गया है। दूसरा बड़ा हवाई हमला है। इजरायल के अनुसार जेनिन शरणार्थी शिविर केपास अल-अंसार मस्जिद के नीचे वाले परिसर में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के वो लड़ाके रह रहे थे जिन्होंने हाल ही में इजरायल पर हमला किया था।
इजरायल ने मीडिया में बयान जारी कर बताया है कि यहां से हमास के लड़ाके एक आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे। सेना ने तस्वीरें जारी कीं जिसमें मस्जिद के नीचे एक बंकर का प्रवेश द्वार दिख रहा है।
इजरायली सेना ने एक ग्राफिक्स भी जारी किया है जो दर्शाता है कि आतंकवादियों ने वहां हथियार कहां जमा किए हैं। जेनिन शरणार्थी शिविर फि़लिस्तीनी लड़ाकों का ठिकाना बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि मस्जिद की बाहरी दीवारों में से एक में एक बड़ा छेद हो गया है और काफी मलवा भी नजर आ रहा है।
दूसरी तरफ में वहां पर मौजूद स्थानीय नागरिक ये पता लगा रहा है कि वहां पर कितना नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर देखा जाये तो इजरायल लगातार बमबारी कर रहा है और हमास भी इसका जवाब दे रहा है लेकिन इस जंग में स्थानीय नागरिकों को भी काफी नुकसान हो रहा है।