जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप का रोमांच अब ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। विश्व कप शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है और कई बड़े-बड़े रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं।
इतना ही नहीं विश्व कप में अब तक दो बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं। जहां एक ओर इंग्लैंंड को अफगान से हार का मुंह देखना पड़ा तो दूसरी तरह मंगलवार की रात को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से धूल चटा दी है।
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में नीदरलैंड्स की यह तीसरी जीत है। इससे पहले उसने नामिबिया (2003) और स्कॉटलैंड (2007) को शिकस्त दी है। इसके बाद अब उसने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटायी है।
नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप में कुल 23 मैच खेले, जिसमें से 3 जीते है। इस विश्व कप में उसकी पहली जीत है। इससे पहले उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से उसे पराजय झेलनी पड़ी है जबकि टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने पहले मैच में श्रीलंका और फिर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबलें को 43-43 ओवरों का किया गया। इसके बाद नीदरलैंड्स ने मैच में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 246 रनों का टारगेट रखा। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई।
साउथ अफ्रीका की पारी के हाइलाइट्स
पहला विकेट: क्विंटन डिकॉक (20), विकेट- एकरमैन (36/1)
दूसरा विकेट: टेम्बा बावुमा (16), विकेट- वैन डेर मेरवे (39/2)
तीसरा विकेट: एडेन मार्करम (1), विकेट- वैन मीकेरेन (42/3)
चौथा विकेट: रासी वान डेर डुसेन (4), विकेट- वैन डेर मेरवे (44/4)
5वां विकेट: हेनरिक क्लासेन (28), विकेट- वैन बीक (89/5)
छठा विकेट: मार्को जानसेन (9), विकेट- वैन मीकेरेन (109/6)
7वां विकेट: डेविड मिलर (43), विकेट- वैन बीक (145/7)
8वां विकेट: जेराल्ड कोएट्जी (22), विकेट- डी लीड (147/8)
9वां विकेट: कगिसो रबाडा (9), विकेट- डी लीड (166/9)
10वां विकेट: केशव महाराज (40), विकेट- वैन बीक (207/10)