जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में दोनों जगह पर कांग्रेस फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही है।
अगर देखा जाये तो राजस्थान के चुनावी इतिहास का तो उससे साफ पता चलता है वहां पर हर पांचवें साल सरकार बदल जाती है लेकिन इस बार गहलोत कह रहे हैं कि इस बार इतिहास बदलेगा और जनता उनको वोट देगी। इतना ही नहीं उनका दावा है कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया है. खरगे ने कहा है कि अगर पार्टी राजस्थान की सत्ता पर फिर से काबिज होती है तो कांग्रेस 2024 के चुनाव में भी सत्ता में आ जाएगी।
इस दौरान खरगे ने ‘लाल डायरी’ का भी जिक्र किया। राजस्थान में एक चरण में 25 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल राजस्थान के दौर पर थे और उन्होंने एक जनसभा में इस बात का जिक्र किया है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की चुनावी रैली में लाल डायरी का जिक्र किया था।
आपको पता है उस लाल डायरी में क्या लिखा है? उस लाल डायरी में लिखा है कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस एक बार फिर राजस्थान में सरकार बनाएगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर 2024 के लिए पार्टी को फिर से सत्ता में लाना है तो आपको मजबूत बनना होगा. पार्टी के लिए काम करना होगा।राजस्थान में एक चरण में 25 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे।
देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। अभी पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं और इसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जायेगी। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहा चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है। इस वजह से राजनीतिक दल अब पहले से ज्यादा सक्रिय हो गए है।