जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। अभी पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं और इसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जायेगी। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहा चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है। इस वजह से राजनीतिक दल अब पहले से ज्यादा सक्रिय हो गए है।
दूसरी तरफ मोदी तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं जबकि बीजेपी को रोकने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो गए है और एक इंडिया गठबंधन बनाया है।
अगर देखा जाये तो एनडीए ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जायेगा लेकिन अभी तक इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम का कौन चेहरा होगा इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है।
पीएम का कौन चेहरा होगा, इसको लेकरकांग्रेस नेता शशि थरूर ने अब चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बताय है कि कौन हो सकता है पीएम का चेहरा।
उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव में एनडीए को हरा सकता है इंडिया गठबंधन। अगर ऐसा होता है कि तो कांग्रेस पार्टी से या तो राहुल गांधी या फिर खरगे प्रधानमंत्री की रेस में शामिल हो सकते हैंलोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन बन गया है लेकिन अभी तक चेहरा कौन होगा इसपर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है। INDIA गठबंधन का नेता कौन होगा? इस सवाल पर खुद गठबंधन के नेताओं ने कुछ कहने से बचते है।
सीडब्ल्यूसी के सदस्य ने आगे कहा कि अगर खरगे के नाम पर सहमति बनती है तो वो भारत के पहले दलित प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि अभी तक किसी अन्य दल ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। इंडिया गठबंधन के मुताबिक उनके पास ज्यादा विकल्प मौजूद है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन बन गया है लेकिन अभी तक चेहरा कौन होगा इसपर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है। INDIA गठबंधन का नेता कौन होगा? इस सवाल पर खुद गठबंधन के नेताओं ने कुछ कहने से बचते है।